ambedkarnagr.sb

Apr 21 2024, 13:07

अंबेडकर नगर:फंदे से लटका कर अधेड़ ने की आत्महत्या,परिजनों में कोहराम
पेड़ से लटके अधेड़ का शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना जंगल में आग की तरह फैली और घटनास्थल पर ग्रामीणों का मजमा लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भीटी थाना क्षेत्र के अढ़नपुर गांव के राधेश्याम निषाद का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के पुत्र ने पिता द्वारा फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या किए जाने के मामले में पुलिस को कार्रवाई हेतु सूचना दी है। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्ट मॉर्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों पर प्रकाश पड़ सकेगा।

ambedkarnagr.sb

Apr 21 2024, 13:04

अंबेडकर नगर: सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम
अंबेडकरनगर में सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अभिरक्षा में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना बसखारी थाना क्षेत्र के बरियावन बाजार के निकट खपुरा की है।जहां कार और ऑटो की टक्कर में हसवर थाना अंतर्गत मोहम्मदपुर मुसलमान निवासी शिव शंकर पुत्र रंगीलाल की मौत हो गई।
आजमगढ़ बसखारी मेन रोड पर हुई दुर्घटना से अफरा तफरी मच गई। स्थानीय निवासियों और राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
28 वर्षीय युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है

ambedkarnagr.sb

Apr 21 2024, 09:45

अंबेडकर नगर:खेत में युवक का पड़ा मिला शव,फैली सनसनी
गेहूं के खेत में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल किया,हालांकि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

ambedkarnagr.sb

Apr 20 2024, 16:49

अंबेडकर नगर: इंटरमीडिएट परीक्षा में सेजल ने हासिल किया जिले में पहला स्थान, बढ़ाया मान
राम अवतार इंटर कॉलेज खजूरी करौंदी की छात्रा सेजल श्रीवास्तव ने इंटरमीडिएट परीक्षा में जिले में पहला स्थान हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
विज्ञान वर्ग की छात्रा सेजल ने 96.80 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए जिले में पहला स्थान हासिल किया है।नाना नानी के घर गई मेधावी छात्रा की ननिहाल में मिल रही बधाइयों के बीच हर्ष का माहौल है।छात्रा ने माता पिता और गुरुजनों को सफलता का श्रेय देते हुए कड़ी मेहनत और नियमित अध्ययन को अच्छे अंक लाने में मददगार बताया है।सेजल के पिता सदानंद श्रीवास्तव प्राइवेट शिक्षक हैं वहीं माता प्रियंका गृहणी हैं।
आपको बता दे जिले में 116 केंद्रों पर हुई यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 39177 छात्रों ने पंजीकरण कराया था जिसमें 17474 बालक और 19580 बालिकाएं परीक्षा में शामिल हुए थे।

ambedkarnagr.sb

Apr 20 2024, 16:34

अंबेडकर नगर:मेधावी छात्रा ने हाईस्कूल परीक्षा में हासिल किया प्रदेश में चौथा स्थान, बढ़ाया क्षेत्र का मान
अंबेडकर नगर।
यूपी बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा के घोषित हुए परिणाम में जिले की नमिता वर्मा को प्रदेश में चौथा स्थान मिला है। टैंकर चालक पिता और गृहणी माता की होनहार संतान नमिता चितबहाल आदर्श बालिका इंटर कॉलेज पूरनपुर की छात्रा है। हाई स्कूल परीक्षा में 97.83% अंक हासिल करते हुए नमिता ने प्रदेश की टॉपर्स की सूची में स्थान बनाया है। मेधावी छात्रा के पिता लक्ष्मीकांत टैंकर चालक हैं वहीं माता गृहणी।
कड़ी मेहनत और नियमित अध्ययन को सफलता की वजह बताते हुए नमिता ने माता पिता और गुरुजनों को सफलता का श्रेय दिया है।
जिले में हाई स्कूल में 39177 छात्रों ने पंजीकरण कराया था 116 केंद्रों पर हुई परीक्षा में सात राजकीय 53 अशासकीय सहायता प्राप्त और 56 वित्त विहीन कॉलेज केंद्र बनाए गए थे। हाई स्कूल में 19278 बालक और 19899 बालिकाओं ने परीक्षा दी थी।

ambedkarnagr.sb

Apr 19 2024, 13:09

अंबेडकर नगर।हीट स्ट्रोक को लेकर अलर्ट हुआ स्वास्थ्य महकमा,कर रहा ये काम...
अप्रैल माह में पड़ रही रिकॉर्ड तोड़ गर्मी की वजह से अस्पतालों में हीट स्ट्रोक के मरीज बढ़ गए हैं। वही स्वास्थ्य विभाग ने हीट स्ट्रोक के मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पांच-पांच बेड के विशेष वार्ड की स्थापना करते हुए अस्पतालों में ओआरएस कॉर्नर बनाने की पहल शुरू कर दी है।
हीट स्ट्रोक से लोगों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग जागरूकता अभियान चलाकर सी एच ओ, ए एन एम और आशा बहू के माध्यम से लू और तेज धूप से बचाव के बारे में जानकारी देगा।
सीएमओ अंबेडकर नगर ने बताया कि अस्पतालों में इस व्यवस्था को लेकर सभी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं साथ ही जरूरी व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जा रहा है।

ambedkarnagr.sb

Apr 19 2024, 13:06

अंबेडकर नगर: कूड़े की चिंगारी से घर में लगी आग, गृहस्थी जलकर हुई खाक
अंबेडकर नगर।
अप्रैल महीने में पड़ रही चिलचिलाती गर्मी और तेज हवाओं के चलते आग लगने की घटनाओं में इजाफा हुआ है।एक बार फिर हुई आग लगने की नई घटना में कूड़े की चिंगारी से घर में लगी भीषण आग में गृहस्थी जलकर खाक हो गई। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मामला आलापुर थाना क्षेत्र के रामपुर इंडी पिंडी के भीखपुर पुरवे का है। बताया जाता है की कूड़े की चिंगारी से रामपुर इंडी पिंडी के भीखपुर पूर्व के राम गोवर्धन के घर आग लग गई।भीषण गर्मी और तेज हवाओं के चलते आग ने बेहद कम समय में विकराल रूप धारण कर लिया। कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आप पर काबू पाया जा सका।
गृहस्थी समेत नकदी और गहनों के जल जाने की वजह से आग लगने के कारण लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। पीड़ित परिवार एवं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

ambedkarnagr.sb

Apr 19 2024, 13:00

अंबेडकर नगर:गैंगस्टर आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता
अंबेडकर नगर तथा आजमगढ़ जनपद में कई मुकदमों के वांछित गैंगस्टर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस के दावे के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष यादवेंद्र सोनकर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आजमगढ़ जनपद के अहरौला थाने के महियापार गांव निवासी मुनीश पुत्र मुनमुन को शनिचरा बाजार से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया है।
गैंगस्टर आरोपी युवक के विरुद्ध धोखाधड़ी, जालसाजी, कूट रचना समेत अन्य विभिन्न धाराओं में आजमगढ़ और अंबेडकर नगर जनपद के कई थानों में मुकदमें दर्ज है। जैतपुर थाने में आरोपी के विरुद्ध अप गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पूर्व में दर्ज है।हेड कांस्टेबल सुरेश यादव कांस्टेबल गौरव कुमार भारती पुलिस टीम में शामिल रहे।

ambedkarnagr.sb

Apr 19 2024, 12:58

अंबेडकर नगर: गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालन पर शिकंजा,शिक्षा विभाग की टीम ने मारा छापा
अंबेडकर नगर
खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में शिक्षा विभाग की टीम द्वारा गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के खिलाफ औचक छापेमारी के दौरान हड़कंप मचा रहा।विदित हो कि शासन के निर्देश पर
शिक्षा विभाग द्वारा गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।जलालपुर शिक्षा क्षेत्र में चलाए गए अभियान के दौरान आठ विद्यालयों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में टीम द्वारा सघन निरीक्षण करते हुए स्व. राम आसरे पब्लिक स्कूल लखनिया, नेशनल चिल्ड्रन एकेडमी रामपुर चाडीडीहा,अर्जुन पब्लिक स्कूल/स्मार्ट कैरियर पब्लिक स्कूल जहांगीरपुर,श्री राम पाल शिक्षण संस्थान पट्टी मुइय्यन,मां सरस्वती पब्लिक स्कूल रहीमपुर पट्टी चौराहा, जीडी एकेडमी ताहापुर मालीपुर, मदरसा रजिया सुल्तान टड़वा सिसारा और श्री राम लाल चिल्ड्रन एकेडमी रूढ़ा धमरूआ का संचालन बंद करने तथा भविष्य में संचालन होता पाए जाने पर जुर्माने के साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।बीएसए द्वारा नामित टीम में एसडीआई मीनाक्षी सिंह,एआरपी मित्र सेन वर्मा समेत संबंधित न्याय पंचायत के नोडल शिक्षक इस दौरान मौजूद रहे।

ambedkarnagr.sb

Apr 18 2024, 14:28

वायरल हुए ऑडियो ने बढ़ाई सियासी हलचल, थमा बसपा प्रत्याशी के प्रचार का पहिया
संभावित प्रत्याशी मोहम्मद कलाम शाह का ऑडियो हुआ वायरल टिकट कटवाने की रची जा रही साजिश - कलाम शाह का आरोप टिकट कटवाने के बदले सपा प्रत्याशी की तरफ 50 लाख का ऑफर दिया गया साजिश में पूर्व सांसद घनश्याम चंद्र खरवार भी शामिल- कलाम शाह